Monthly Archives: February 2016

Kavita

Standard

झाँक रही है भोर की स्निग्ध किरणे सफ़ेद परदों के पीछे से

आँखें मलते देख रहा हमे ये धुली किरणें अपने कुंचे से

 

मैं हूँ तुम्हारी बाँहों में बेलों जैसी लिपटी सी

आधी सोई आधी जागी किसी ख़्वाब में खोई सी

 

तुम अब भी हो निद्रा के घोर में

खोये हुए हो सपनो के किसी छोर में

 

तुम्हारी साँसे गरम सी धीमी सी

मेरी कानो को छूती रूहानी सी

 

तुम्हारा दिल लय में है धड़कता

मेरी पीठ से लग कर दिल तक है पहुँचता

 

तुम्हारी खुशबू मेरी सांसो को है महकाती

दिल के किसी गहराई में कोई राग है आलापति

 

हमारी उंगलिया एक दूसरे से है बंधे हुए

एक दूजे से न जाने किस जनम के नाते निभाते हुए

 

कितना सुकून है इस पल में

कितना आनंद है इस छण में

 

दिल करता है रोक लूँ समय को

बांध लू इन मधुर भावनाओं को

 

मुरझाने ना दूँ फिर इन्हे कभी

ढलने ना दूँ फिर इन्हे कभी

 

पर ये तो केवल मन की तरंगें हैं

ये पल भी बीत जायेगा यूँ ही

 

बस रह जाएगी तुम्हारे स्पर्शों की मीठी यादें

किसी किताब के पन्नो में क़ैद एक पुरानी गुलाब की आहें